Reliance Smart Point/Reliance Delivery Point का स्टोर खुल गया है झंझारपुर में, पढ़ें और वीडियो में देखें क्या सब शॉपिंग करने को मिलेगा आपको यहाँ :
रिलायंस कंपनी ने अपना नया स्टोर झंझारपुर, मधुबनी में 19 अप्रैल 2022 को खोला और इसका उद्घाटन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया | आपको बता दें क़ि उद्घाटन के दिन सामान की कीमतों में भारी छूट मिल रही थी जिसका फायदा यहाँ झंझारपुर और आस पास के लोगों ने भरपूर उठाया |
रिलायंस के इस नए स्टोर का नाम Reliance Smart Point है जिसे Reliance Delivery Point भी बोला जाता है | यह स्टोर झंझारपुर हटिया के निकट है और यहाँ पर आने के लिए ऑटो की भी सुविधा उपलब्ध है तो आपको यहाँ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी |
रिलायंस स्मार्ट पॉइंट झंझारपुर के इस स्टोर में सही कीमत पर सभी सामान मिलता है और हर सामान पर 5% तक की छूट भी मिलती है, साथ ही कम से कम कुल 500 रूपए का सामान लेने पर 50 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी और यहाँ पर आपको कूपन और कैशबैक भी मिलेगा |
इस स्टोर में क्या क्या आपको देखने को मिलेगा जिसे आप शॉपिंग कर सकते है उसके लिए मैंने बिलकुल विस्तार में एक वीडियो बनाया है जिसे आप अंत तक ज़रूर देखें ताकि आपको पता चल सके की आपको इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा | मेरे चैनल का नाम है @Simply Rahul जिसे आप लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें और अपना सपोर्ट दीजिए |
Post a Comment